Sai Hope के तूफ़ानी शतक व रोमियो शेर्फट की सुनामी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैड को हराया

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के शतक और रोमियो शेफर्ट की मात्र 28 गेंदों पर 48 रनों की तूफ़ानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैड को चार विकेट से रौंद डाला। 


England vs West Indies update: रविवार को खेले गए वन डे श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैरी ब्रुक के 72 रन, फिल्प सॉल्ट के सिर्फ़ 28 गेंदों पर 45, और सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रेली 48 की पारी के मदद से 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 325 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मोटी, थॉमस और रोमियो शेफर्ट ने 2-2 विकेट चकटाए। 

325 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज, दमदार शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के उपर दवाब बनाए रखा कैरिबियाई बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़ दिए, जिसमें anthaze ने 66 तो किंग ने 35 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया। Alick Athanaze ने 9 चौक,2 छक्के जड़े, वहीं Brandon King ने खुबसूरत 4 चौक, 1 छक्का जड़ा।

शाई होप (109) का कहर, रोमियो (48) का तूफ़ान

इन दोनों के जाने के बाद कप्तान शाई होप (109) और शिमरन हेटमायर (32) ने पारी को संभाला, हेटमायर ने 4 चौक जड़े, उसके शाई होप ने रोमियो शेफर्ट के साथ तेज़ तर्रार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को इंग्लैंड पर आसन जीत दिलाई। शाई होप ने 109 रनों की पारी के दौरान चार चौके, 7 छक्के जड़े, वहीं दूसरी ओर रोमियो शेफर्ट ने सिर्फ़ 28 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन ठोक डाले जिसमें चार चौक व 3 छक्के शामिल थे। 

धौनी से मिली जीत की प्रेरणा 
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने जीत के बाद कहा-धौनी से मिली जीत की प्रेरणा: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने में माहिर भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आख़िर तक हार न मानने की सलाह ने प्रेरित किया, उन्होंने आगे कहा कि धौनी से मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि आप जितना सोचते हो उस से अधिक समय आपके पास होता है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.