world cup: मैक्सवेल की आंधी में उड़ा अफ़गानिस्तान, जड़ा सबसे तेज़ दोहरा शतक

*अफ़गानिस्तान ने जीता दिल, तो ऑस्ट्रेलिया ने मैच 

*मैक्सवेल (201*) ने जड़ा सबसे तेज़ दोहरा शतक

*इब्राहिम जादरान ने भी खेली 129 रनों की पारी


                           Image Sources social media 

वर्ल्ड कप के 39 वें मैच अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ज़ुबानी जंग के साथ मैक्सवेल की आंधी दिखाई दी जिस से क्रिक्रेट के इतिहास का और एक पन्ना जुड़ गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के नाबाद शतक से 292 रनों का चुनौती पुर्ण लक्ष्य रखा।


जमकर हुई बहस बाज़ी और जुबानी जंग राशिद खान vs डेविड वार्नर, मार्श लबुसन vs अजमतुल्लाह ओमराजई 


मुंबई में खेले गए इस मैच में आतिशी पारी देखने के अलावे ज़ुबानी जंग भी देखने को मिली। राशिद खान और डेविड वार्नर पहले आईपीएल में एक टीम सनराइज हैदराबाद के लिए कई साल खेले लेकिन यहां इस मैच में दोनों के बीच टकराव देखेने को मिला। इसके बाद मार्श लबुसन ने अफ़गानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमराजई के साथ भी विवाद हुआ इसके बाद मार्श लबुसन ने चार बार मैच रुकवाया। 


मैक्सवेल के पहले इब्राहिम जादरान और राशिद खान की तूफ़ानी पारी 


                           image sources social media 


मैक्सवेल (201*) के पहले अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 129 रन 8 चौके 3 छक्का फिर बाद अंतिम ओवरों में राशिद खान ने तेज़ तर्रार 35 रनों की पारी के दम पर 292/05 का स्कोर खड़ा किया। जोस हेजलवुड को 2 और मैक्सवेल,जांपा,स्ट्राक को एक-एक विकेट मिला।


293 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू, टांय-टांय फिस


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम तास की पतों की तरह बिखर गई पारी की दूसरे ओवर 4 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड खाता खोले बिना चलते बने उसके बाद वॉर्नर (18) और मिचेल मार्श (24) ने 39 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अफ़गानिस्तान के बॉलर कंगारू टीम हर भारी पड़ती दिख रही थी एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 पर 7 विकेट खो चुकी थी। 


91 पर 7 विकेट, फ़िर आया ऑलराउंडर मैक्सवेल का तूफ़ान


                             image sources social media 


ज़ुबानी जंग के इस मैच में ऑलराउंडर मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली मैक्सवेल के नाबाद 201* रनों की पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े उनका साथ कप्तान पैंट कमिंस ने दिया जिसने 68 गेंदों पर 12 रनों की छोटी पारी खेली। और मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और 8 वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रनों की साझेदारी की। मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाई। नवीन उल हक , राशिद खान, अजमतुल्लाह ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। 

POTM ग्लेन मैक्सवेल [201* & 10 ओवर 55 रन 1 विकेट] 👑🎉✅✅  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.