Andre Russell के तूफ़ान में उड़ा इंग्लैंड, वापसी करते ही बन गए मैन आफ द मैच, देखें वीडियो

West Indies vs England: वेस्ट इंडीज के चर्चित ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने दो साल बाद वापसी करते हुए अपनी टीम को थ्रिलर मैच में जीत दिलाई। आंद्रे रसेल ने 207.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और मैन ऑफ द मैच बन गए।
 

Kensington Oval Barbados: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20आई सीरीज का पहला मैच Kensington Oval Barbados में खेला गया जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने सभी 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए फील सॉल्ट ने 40 रन, कप्तान जोस बटलर ने 39 और अंतिम में लियम लिविंगस्टोन की 27 रन की पारी खेली।

वापसी कर रहे वेस्ट इंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने काफ़ी किफायती गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च कर तीन महत्त्वपूर्ण विकेट हासिल किए जब कि अल्जारी जोसेफ महंगा साबित हुए फिर भी 3 विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की। 

Andre Russell और Rovmen Powell ने की छक्कों की बारिश

इंग्लैंड के 171 के जवाब में कायल मायर्स (32) और ब्रैंडन किंग (35) ने तेज़ शुरुआत दी। और अंत में कप्तान रोवमेन पॉवेल और आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड गेंदबाज़ी आक्रमण की दज्जियां उड़ा दीं इस दोनों ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी की। कप्तान रोवमेन पॉवेल 15 गेंदों पर 31 रन तीन चौके व 2 छक्के वहीं आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें 2-2 चौके- छक्के जड़े इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.14 का रहा। इस प्रदर्शन के लिए रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वेस्ट इंडीज के ओर से इस मैच कुल 14 छक्के लगे, जो इस मैदान पर एक रिकॉर्ड है। 

आदिल रशीद का 100 वां मैच में 100 वां विकेट

इंग्लैंड के तरफ़ से रेहान अहमद ने तीन तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद का यह 100 वां T-20i मैच था और जिसमें 100 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। इस से पहले रशीद ने 99 टी- 20आई मैचों में 98 विकेट हासिल किए थे, आदिल रशीद ने शिमरन हेटमायर को आउट कर 100 लेने की उपलब्धि हासिल की। 






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.