रेडमी का Note 13 pro plus हुआ लॉन्च, सिर्फ़ 19 मिनट में फुल चार्ज, 200 MP कैमरा जबरदस्त फीचर के साथ भारतीय बाज़ार में मचा बवाल

 Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ 5G भारत में हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर के तगड़ा परफॉर्मेंस के साथ।




दोस्तों नए साल 2024 में Xiaome ने 4 जनवरी को अपना Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ 5G लॉन्च कर दिया। Xiaomi ने नए साल में अपने तीन डिवाइस को लॉन्च करते ही भारतीय बाज़ार में तहलका मचा दिया। जी हां दोस्तों ये तीनों स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुका था।


यूं तो Xiaome ने अपने तीन डिवाइस लॉन्च किए हैं लेकिन Redmi Note 13 Pro plus 5G सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G में ज़बरदस्त फीचर फोन है। Redmi Note 13 के 5G सीरीज में तीन वेरिएंट शामिल है लेकिन हम आपको Redmi 13 Pro+ 5G के बारे में बताने वाले हैं जो लॉन्च होते ही चर्चा में है। 


Redmi Note 13 Pro plus 5G Display Peak Brightness - 1800 nits




इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है साथ में आपको DOLBY Vision Atmos के लिए सपोर्ट पेश किया गया है। डिसप्ले में आपको Color Depth: 68 Billion+ Colors मिलेगा साथ ही Brightness, Peak Brightness - 1800 nits जो मल्टीटास्किंग में अच्छा अनुभव देगा


Redmi Note 13 Pro plus 5G Design 


रेडमी के इस स्मार्टफोन देखने में बहुत ही खुबसूरत लगता है जो आपको तीन कलर Fusion Black, Fusion White and Fusion Purple में देखने को मिल जाएगा 8.9mm के Thickness और वजन आपको थोड़ा चौंका सकता है जो 204.5g है। फोन में आपको प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास और IP68 वाटर रेजिडेंट्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। 


Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ 5G Camera



Redmi Note 13 Pro plus 5G एक जबरदस्त कैमरा के साथ आता है फ़ोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 200 MP का Ultra High Res. मुख्य कैमरा है, साथ ही 8 MP का wide angle कैमरा भी दिया गया है और 2 MP का माइक्रो कैमरा शामिल है। फ़ोन के रियर कैमरे से 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

Front Camera की बात करें तो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 MP का f/2.45 दिया गया है। 


Redmi Note 13 Pro plus 5G Processor 


Xaiome के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200-Ultra का 4 नेनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। फोन 8/256 GB और 12/512 GB में उपलब्ध है। 


Redmi Note 13 Pro plus 5G Battery & Charging 




इस फ़ोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैट्री दी गई है फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120 वॉट का हाईपर चार्जर दिया गया है जो फोन को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। बैट्री के लिए कंपनी 21 दिन का Standby, 2.5 दिन का Music Play, 33 घंटे का Call Time, और 19 घंटे का Video Playback देने का क्लेम करती है।


Redmi Note 13 Pro+ 5G Connectivity


रेडमी नोट के इस फ़ोन में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट या Dual Standby, वायरलेस के लिए Wi-fi 6 और Bluetooth v5.3 को सपोर्ट करेगा साथ ही Wi-Fi डिसप्ले सपोर्ट करता है। फ़ोन में Dual Stereo Speakers दिया गया है। 


Redmi Note 13 Pro plus 5G UI System and Security 


इस स्मार्टफोन में आपको in display fingerprint sensor और AI Face Unlock दिया गया है ये फ़ोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 होगा। और इस स्मार्टफोन में 3 प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट व।4 साल का सुरक्षा पैच अपडेट शामिल होगें। 


Redmi Note 13 Pro+ Release Date 


Redmi Note 13 Pro plus 5G गुरुवार 4 जनवरी को लॉन्च हो चुका था लेकिन सेल के लिए यूज़र को 10 जनवरी तक इंतज़ार करना होगा। Xiaomi, Amazon और Flipkart के आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जनवरी के दिन सेल के लिए उपलब्ध होगा। 


Redmi Note 13 Pro plus 5G Package in the box 


Xiaomi के इस स्मार्टफोन बॉक्स के अंदर आपको Redmi Note 13 Pro+ 5G एक फ़ोन, 120 वॉट का एक एडाप्टर शामिल होगा, एक USB Type- C केबल, सिम इजेक्टर टूल, यूज़र गाईड, वारंटी कॉर्ड, Quick Start Guide, फ़ोन को बहारी सुरक्षा देने के लिए एक फ़ोन केस। 


all pic source and Information official Mi website


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.