Vivo X 100 और Vivo X100 Pro इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर, vivo x100 pro 5g 200mp price

Vivo X 100 और Vivo X100 Pro इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर, X100 Vivo, vivo x100 pro 5g 200mp price



Vivo: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपने घरेलू बाज़ार में अपने दो डिवाइस लॉन्च किया था Vivo X100 और Vivo X100 Pro जो 50- 50 MP के तीन कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इस साल 4 जनवरी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर के सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

Vivo X100 और X100 Pro इंडिया में कीमत

Vivo ने अपने दोनों Smartphone की कीमत अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। Vivo X100 की कीमत भारतीय मार्केट में 63,999 से शुरू होने वाली है वहीं Vivo X100 Pro की कीमत 89,999 की होने वाली है। 

Vivo X100 & Vivo X100 Pro Specifications 


Display: दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फ़ोन में आपको 6.78 इंच की LTPO AMOLED Display को देखने को मिलती है।120 Hz रिफ्रेश रेट, 2800×1260 Pixels Resolution, 3000 nits Pic Brightness के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है।

Vivo X100 & X100 Pro Processor & Operating System


X100 और X100 Pro android 14 में रन करेगा, दोनों ही स्मार्टफोन में 4nm का MediaTek Dimensity 9300 का दमदार चिपसेट लगा हुआ है जिसके चलते आपको तगड़ा परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Memory & Storage Features: स्टोरेज के मामले में 12+256 GB और 16+512 GB में उपलब्ध होगा, जो LPDDR5X/LPDDR5T UFS 4.0 उपलब्ध कराया गया है।

Vivo के इस X सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कैमरा जबरदस्त दिया है


वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो में अपको अलग -अलग कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो कि दोनों ही स्मार्टफोन OIS और एलईडी फ्लैश के साथ आया है।

Vivo X100 Pro Camera: X100 Pro के इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ़ तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 50MP का मैन कैमरा है जो Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP का अल्ट्रा- वाईड- एंगल कैमरा, 50MP का APO टेलीफोटो और 100X तक का डिजिटल जूम मैक्रो मोड मिलता है साथ ही V3 इमेजिंग चिप भी लगी हुई है।



Vivo X100 Camera: इस फ़ोन में 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP का अल्ट्रा- वाईड- एंगल कैमरा, 64MP का OIS टेलीफोटो और 100X तक का डिजिटल जूम मैक्रो मोड मिलता है। 

Vivo X100 & Vivo X100 Pro Front Camera: दोनों ही स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ़ोन के सामने एक बेहतरीन 32MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Vivo X100 & Vivo X100 Pro Battery and Charger


Vivo X100 को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बैट्री उपलब्ध कराई गई है और इसमें 120W का फर्स्ट चार्जर मिल जाता है जो सिर्फ़ 11 मिनट में डिवाइस को 50% तक चार्ज कर देता है। इसमें USB type -C उपलब्ध है। 

जब कि Vivo X100 Pro में आपको 5400 mAh की बड़ी बैट्री मिल जाती है और फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100W का ड्यूल कॉल फ़्लैश चार्जर दिया गया है इतना ही नहीं इसमें आपको 50W का वायरलेस चार्जर भी मिल जाएगा X100 Pro सिर्फ़ 14 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। इसमें भी USB type -C उपलब्ध है। 

Vivo X100 & X100 Pro Security 

इन दोनों ही फोंन में अपको इन डिसप्ले में finger Print Sensor मिल जाता है और AI Face Unlock देखने को मिल जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन andriod 14 Funtouch Os पर आया है। 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro Network connectivity

विवो के इन दोनों डिवाइस में Dual SIM (Nano) कार्ड सपोर्ट करेगा। दोनों ही स्मार्टफोन 5G है Wi-Fi 7 network को सपोर्ट करेगा साथ ही Bluetooth v5.4 उपलब्ध है इतना ही नहीं Vivo X100 Pro में वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है। लेकिन इसमें आपको FM Radio नहीं मिलेगा।

Available in Box
Handset, Type-C Cable, USB Power Adapter, Sim Ejector, Protective Case, Protective Film (Applied), Documentation





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.