IPL 2024: मिल गया Ambati Raydu का रिप्लेसमेंट, 20 करोड़ देने के लिए तैयार धौनी की CSK

IPL Auction 2024: आईपीएल जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे टीम मैनेजमेंट की और से खबर निकल आ रही है कि अंबाती रायडू का रिप्लेसमेंट मिल चुका है। मनीष पांडे, करुण नायर या दक्षिण अफ्रीका के रिले रुसो? 

Join WhatsApp

Ambati Raydu: चेन्नई सुपरकिंग्स के इस बल्लेबाज़ ने पिछले सीज़न 2023 में ही अपनी संन्यास की घोषणा कर चुका था। जो आईपीएल में CSK के साथ काफ़ी सालों से जुड़े थे और चेन्नई को तीन बार चैंपियन भी बनाया था। 

चेन्नई को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा है। उन्होंने 2018 से चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए 602 रन बनाकर सीएसके के दिलों राज करने लगे। इसके अलावा 2019 फाइनल, 2021, 2023 का फ़ाइनल खेला। अंबाती रायडू ने अलग अलग पोजीशन में बल्लेबाज़ी जब टीम को जरूरत पड़ी उस ऑर्डर पर जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। आईपीएल 2023 जीतने के बाद उन्होंने संन्यास का फ़ैसला लिया था।


तिहरा शतक मारने वाले करुण नायर, अश्विन ने दी जानकारी

Karun Niar: कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को सीएसके की टीम अपने स्क्वाड में जोड़ सकती है जो अंबाती रायडू का एक अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद‌ चर्चा में आए थे। सीएसके मध्यम क्रम में एक घरेलू खिलाड़ी के तलाश में हैं जो 32 वर्षीय बल्लेबाज़ करुण नायर चेन्नई के लिए फायदेमंद साबित हो सकतें हैं जो अभी तक 76 आईपीएल मैचों में 1496 रन बना चुके हैं। 

Manish Pandey हो सकते हैं Ambati Raydu का रिप्लेसमेंट

Manish Pandey: चेन्नई को कई बार साउथ इंडियन प्लेयर पर ज्यादा बोली लगाते देखा गया है जिसके चलते उनकी जगह तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी करने वाले मनीष पांडे को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खरीद सकती है। मनीष पांडे के पास T-20i मैचों का अच्छा अनुभव है। 39 T 20i अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव है जिसमें 709 रन वहीं आईपीएल में 170 मैचों में 3808 रन कूट चुके हैं, और टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
 
Rilee Rossouw हो सकते हैं चेन्नई के अगले बल्लेबाज़ 

Rilee Rossouw: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रिले रूसो को CSK अपने साथ जोड़ सकती है ऐसी खबरें आ रही हैं रिले रूसो मिडिल ऑर्डर पर जबरदस्त बल्लेबाज़ी करने जानते हैं रिले रूसो को लबें लंबे छक्के जड़ने के लिए जाना जाता है जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रूख मोड़ने में सक्षम है।
 
रिले रूसो ने अभी तक मात्र 29 T-20i मैचों लगभग 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं वहीं आईपीएल में अब तक सिर्फ़ 14 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 262 रन 136.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.