वर्ल्ड कप: सबसे कम इकोनॉमी की लिस्ट में चार भारतीय, बुमराह पॉवर प्ले में सबसे किफायती गेंदबाज

 *सबसे अच्छा इकोनॉमी बॉलर जसप्रीत बमराह 

*भारतीय स्पिनर जडेजा और कुलदीप ने भी दिखाया दम 

*पॉवर प्ले में 2.74 की इकोनॉमी से खर्च रहे रन 

pic sources social media

विश्व कप में भारतीय टीम के गेंदबाजों का दवाब बरक़रार है बुमराह पॉवर प्ले में सबसे कंजुस गेंदबाज बन चुके हैं भारतीय तेज़ गेंदबाजों के अलावा स्पिनर ने भी तक शानदार प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह की अगवाई में भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन जारी है जब से जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है तब से अलग ही लय में नज़र आए हैं बुमराह ने शुरूआती ओवरों में विपक्षी टीमों को बहुत अधिक परेशान किया बुमराह ने अभी तक हुए मैचों में कम से कम 20 ओवरों की गेंदबाज़ी में सबसे कम 2.74 की इकोनॉमी से रन खर्च कर रहें हैं।

मो सिराज और मो शमी ने भी किया विपक्षी टीम को किया परेशान

                             pic sources social media 

शुरुआती ओवरों में मो सिराज और मो शमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है बुमराह की अगवाई में शार्दुल ठाकुर को बेंच में बैठाकर मो शमी को मौका दिया गया और शमी ने मात्र 4 मैचों में 16 विकेट लेकर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है मो शमी ने पहले मैच में 5 विकेट, दुसरे मैच 4 विकेट तो वहीं तीसरे मैच में फ़िर से 5 विकेट, दो-दो बार पंजा मारा, जहां उनका 4.30 का रहा है। सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजों की है। 

स्पिनर जडेजा और कुलदीप ने भी दिखाया दम 

pic sources social media 

भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन से विरोधियों को खूब छकाया है और जडेजा का इकोनॉमी भी 3.76 से कम का है जिसमें 8 मैच में 14 विकेट चटका चुके हैं और कुलदीप यादव ने 8 मैच में 12 विकेट एवं 4.15 इकोनॉमी है। बेहतरीन इकोनॉमी के सुची में टॉप 3 में है वहीं टॉप 5 में चार भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं और मज़ेदार बात ये कि इसमें से चार स्पिनर जगह बनाए हुए हैं।


ओवर ऑल सबसे अच्छा इकोनॉमी बॉलर पांच में से चार भारतीय गेंदबाज 

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ओवर ऑल सबसे अच्छा इकोनॉमी बॉलर की लिस्ट में चार भारतीय जगह बनाए हुए हैं सिर्फ़ एक मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन का नाम शीर्ष पर है। और अफ़गानिस्तान के पुर्व कप्तान व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पांचवे स्थान पर है जिसने अफ़गानिस्तान को कई मैच जिताए चुकें हैं। मज़े की बात है कि अफ़गानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान की नाम दुर- दुर तक नहीं है।

01 रवि अश्विन - 3.40 इको [मात्र एक मैच खेले हैं]
02 जे बुमराह - 3.65 इको
03 रवि जडेजा - 3.76 इको
04 कुलदीप यादव - 4.15 इको
05 मोहम्मद नबी - 4.25 इको 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.