IPL Auction 2024: ये खिलाड़ी होने वाले हैं मालामाल, खुब बरसेंगे पैसे

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की मिनी ऑक्शन की नीलामी जैसे- जैसे नज़दीक आ रहा है। क्रिकेटप्रेमी अपने अपने पसंदीता खिलाड़ी के बारे में जानने के इच्छुक हैं। इस बार IPL auction भारत के बाहर 19 दिसंबर दुबई के कोका कोला ईरना में होगा। लेकिन पांच एसे खिलाड़ी जिसके ऊपर फ्रेंचाइजी पैसों की बरसात करने के लिए तैयार हैं।


पांच एसे विदेशी खिलाड़ी जिसके ऊपर फ्रेंचाइजी पैसों की बरसात करने के लिए तैयार 

Travis Head IPL auction:



Travis Head IPL auction: ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल ऑक्शन में पहली बार नाम भेजा है। Travis Head ने हाल में हुए वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और भारत के खिला़फ फ़ाइनल में शानदार शतक 137 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 6 वीं बार विश्व चैंपियन बनाया था Travis Head ने अपना मूल्य 2 करोड़ रुपए रखा है।

Ranchi Ravindra IPL auction:



Ranchi Ravindra IPL auction: न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र जो भारत में हुए विश्व कप 2023 में न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, 10 मैचों में 64.22 के एवरेज के साथ 578 रन ठोक दिए इस दौरान तीन शानदार शतक भी जड़े। और अपनी स्पिन गेंदबाजी से पांच विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। रचिन ने अपना मूल्य 50 लाख रखा है। 

Pan Cummins IPL auction: 



Pat Cummins IPL auction: ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस जो बेहतरीन कप्तानी, गेंदबाज़ी और निचले क्रम में तेज़ी से रन बनाने के लिए जानें जाते हैं जो किसी भी टीम के सामने अपनी बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी से विरोधी टीम को अकेले दम पर मैच हारा सकतें हैं पैट कमिंस के नाम आईपीएल में सबसे तेज़ अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। IPL 2024 के लिए पैट कमिंस ने अपना मूल्य 2 करोड़ रुपए रखा है।

 Mitchell Strack IPL auction: 


Mitchell Strack IPL auction:  ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज़ तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क के गेंदों के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ घुटने टेक देते हैं। स्टार्क अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप 2023 में 16 विकेट चटका चुके हैं और शानदार फार्म में हैं। स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ का है। 

Gerald Coetizze IPL auction:


Gerald Coetizze IPL auction: साउथ अफ्रीका के इस युवा तेज़ गेंदबाज ने विश्व कप 2023 में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की, और बल्लेबाजों को खुलकर शॉर्ट खेलने से रोका इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट्स चटकाया। जिस से आईपीएल के सभी टीम ऑनर्स का ध्यान इस युवा गेंदबाज पर है, Gerald Coetizze ने बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है। 






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.