IND vs AUS T20: टी 20 में Ruturaj Gaikwad ने तोड़ा राहुल - विराट का रिकॉर्ड, बना डाले 4 हज़ार रन

Ruturaj Gaikwad: भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे तेज़ 4 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऋतुराज ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 117 वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने 116 वीं पारी में सबसे तेज़ 4 हज़ार रन बना डालें। 




Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीसरे टी 20 मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज ने चौथे T 20 I मैच में एक 32 रन की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली, ऋतुराज गायकवाड़ ने मुश्किल हलात में खेली ये पारी भारत को मैच जिताया। 

ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के भविष्य माने जाते हैं जो ऋतुराज ने इस श्रृंखला में दिखाया भी है पहले टी 20आई में बिना एक गेंद खेले रन आउट हो गए थे उसके बाद दूसरे T 20 में अर्द्धशतक जड़ा, तीसरे T 20 में गुवाहाटी में 57 गेंदों पर 123 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 7 गगन चुम्बी छक्के शामिल रहा था।


ययस्वी जयसवाल (37), रिंकु सिंह की फिर 46 रनों का तूफ़ान

Ind vs AUS 4th T-20: भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ययस्वी 37 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 32, रिंकु सिंह 46 रन, जितेश शर्मा ने अंत में सिर्फ़ 19 गेंदों पर 35 रन ठोक डाले जिसके दम पर भारत ने 174 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वाररिहुसि ने तीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

भारत के 174 के जवाब में कंगारू टीम 154/7 ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई इस हार के साथ ही  ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-3 से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे अधिक 36 रन बना कर नाबाद लौटे, वहीं सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड 31 रन की पारी खेली, टीम डेविड (19), मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने, तेज़ गेंदबाज दीपक चहर ने दो विकेट अपने नाम किए। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.