Ind vs NZ Live Score: कोहली -रोहित शो होगा, शमी बरपाएंगे कहर, जडेजा समेत ये पांच खिलाड़ी दिलाएंगे वर्ल्ड कप

 Ind vs NZ Live Score world cup: सेमीफाइनल मुकाबला,



pic sources social media 


WhatsApp Group cricket


विश्व कप अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। और भारतीय टीम आईसीसी खिताब जीतने का सूखा ख़त्म करना चाहेगी इसके लिए इंडियन टीम मात्र दो कदम पीछे खड़ी है। 15 नवंबर को माया नगरी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल के लिए भारत का सामना खतरनाक न्यूज़ीलैंड से है।


आईसीसी मैचों में न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है 


भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आईसीसी मैचों में बहुत ही ख़राब रहा है चाहे मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का हो या T-20 मैचों का या फिर ODI मैचों इन सब में कीवी टीम ने बाज़ी मारी है। लेकिन इस विश्व कप में लीग चरण के दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था और ये जीत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है क्योंकि पिछले 20 सालों से भारत कीवी टीम से हार रही थी और इस हार के सिलसिले को रोहित की टीम ने विराट,शमी और जडेजा के साथ तोड़ा था।


पांच खिलाड़ी जो अपने दम पर जीता सकतें हैं वर्ल्ड कप

1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 

 

सलामी बल्लेबाज़ रोहित अपने तेज़ तर्रार पारी के लिए जाने जाते हैं जो अकेले दम पर कुछ ही ओवरों में मैच का रूख मोड़ने में सक्षम हैं। मुंबई का वानखेड़े ग्राउंड रोहित का होम ग्राउंड भी है,जो विपक्षी गेंदबाजों के ऊपर दवाब बनाना चाहेंगे इस विश्व कप 2023 में रोहित ने अभी तक 9 मैचों में 503 ठोंक चूकें हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 से ज्यादा का है जो पॉवर प्ले में विपक्षी टीम के गेंदबाजों का दज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 


2. क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली 


विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2023 अभी तक जबरदस्त रहा है जिसमें चार अर्द्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली के बल्ले से अभी तक 9 मैचों में 594 रन निकल चुके हैं और वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर भी हैं इस दौरान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ लीग चरण में 95 रन भी शामिल है। विराट अपने बल्ले से फिर एक बार जहौर दिखाएंगे। हालांकि विराट ने कभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया है। जिसमें 2011 में 9 रन, 2015 में 01 रन तो वहीं 2019 में भी 01 रन बनाए हैं। 


3. ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 


जडेजा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हमेशा से अच्छा खेले हैं और एक बार फिर से बेहतरीन खेल दिखाने के लिए तैयार हैं जडेजा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ बल्ले और गेंदबाज़ी हो या फिल्डिंग हमेशा से कीवी टीम को परेशान किया है, इस ऑलराउंडर ने अभी तक कीवी टीम के सामने 11 पारियों में 361 रन बनाए हैं जिसमें 51 का शानदार एवरेज रहा है। वहीं इस विश्व कप में जडेजा ने अभी तक 16 विकेट भी ले चुके हैं जहां उनका इकनोमी 3.97 का है।


4. यॉर्कर मास्टर जसप्रीत बुमराह


बुमराह अपने सटीक यॉर्कर एवं किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जो इस विश्व कप में देखने को मिला है। पॉवर प्ले और अंतिम ओवरों में रन गति में अंकुश लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और विश्व कप 2023 में सबसे अधिक डॉट बॉल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है साथ ही जसप्रीत बुमराह ने अभी 9 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं जो अकेले दम पर विपक्षी टीम को घुटने टेकने के लिए मजबुर कर देंगे।


5. तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी 


मो शमी ने अभी तक इस विश्व कप में विरोधियों के सामने खतरनाक कहर बरपाया है जिसमें लीग चरण में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पांच विकेट भी शामिल है जिस से न्यूज़ीलैंड को डर होगा। मो शमी ने विश्व कप के अपने शुरुआती तीन मैच में क्रमश: पांच, चार, पांच विकेट लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था मो शमी ने अभी तक सिर्फ़ 5 पारियों में 16 विकेट झटका चुके हैं। 



वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें श्रेयश ईयर और केएल राहुल महत्त्वपूर्ण भूमिका में होंगे। ईयर ने भी तक शानदार स्ट्राईक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक 421 रन बना चुके हैं। केएल राहुल भी पीछे नहीं रहे हैं उन्होंने ने भी 347 रन कूट डालें हैं। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.