world cup: शमी की सुनामी, श्रेयस-विराट का तूफ़ान ! इंडिया वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में, न्यूज़ीलैंड की घर वापसी

 icc world cup reviews: भारत ने सेमीफाइनल में कीवी टीम से चार साल लिया बदला, 


pic sources social media 


विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराकर कर 12 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची है। इस मैच कई रिकॉर्ड बने जिसमें सबसे महत्वपूर्ण विराट की बल्लेबाज़ी और मो शमी की गेंदबाज़ी रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला

रोहित ने एक फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, इसके बाद रोहित-गिल ने तेज़ी से शुरुआत दी इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ आठ ओवरों में 71 रन जोड़ दिए रोहित ने 47 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली जिसमें चार चौके तो चार छक्के जड़े। गिल ने भी जबरदस्त शॉर्ट खेला और चोट लगने के बावजूद भी 80 रन की पारी खेलकर कीवी टीम के धागे खोल दिए।

विराट कोहली (117) और श्रेयस ईयर (105) का तूफ़ान 

pic sources social media 

गिल के रिटायर्ड होने के बाद श्रेयस ईयर और विराट ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की बेहरमी से पिटाई की इन दोनों ने शानदार शतक लगाकर वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा टोटल 397/4 खड़ा कर दिया। विराट ने 117 रन की पारी के दौरान 9 चौके , 2 छक्के जड़े विराट ने रिकॉर्ड 50वीं सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर (49) को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस ने एक बार फिर 105 रनों की तेज़ पारी खेली।


अंतिम में केएल राहुल के 39 रनों की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की ओर से टीम साउथी ने तीन विकेट लिए लेकिन इसके 100 रन खर्च कर दिए। टी बोल्ट को एक विकेट मिला, मिचेल सेंटनर ने अच्छी इकोनामी से गेंदबाजी की,बाकी गेंदबाजों की बेहरमी से पिटाई हुई। 

पहाड़ जैसा लक्ष्य (397) का पीछा करने उतरी फंसी मुश्किल में 

एक पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन विलियमसन की टीम बेहद ख़राब शुरूआत रही 30 रन के स्कोर पर स्टार बल्लेबाज़ डेवन कन्वे (13) का विकेट गंवा दिया। इसके तुरंत बाद राचिन रविन्द्र (13) का भी विकेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद केन विलियमसन (69) और डेरिल मिचेल (134)  ने शानदार 181 रनों की साझेदारी निभाई और एक नई उम्मीद जताई। 

एक समय न्यूज़ीलैंड अच्छी स्थिति में थी लेकिन मो शमी ने केन विलियमसन और टॉम लैथम को बैक टू बैक गेंदों पर आउट कर के भारत को वापसी कराई। लेकिन इसी बिच डेरिल मिचेल अभी भी क्रीज पर डटे हुए थे जो तेज़ तर्रार पारी खेल रहे थे खतरनाक साबित हो रहे थे और 134 रनों की पारी के दौरान 119 गेंदों का सामना किया और 9 चौके, 7 छक्के जड़े केन विलियमसन ने 69 रन की पारी में 8 चौके, 1 छक्का लगाया, ग्लेन फिलिप ने 41 रन बनाए। 

 मो शमी की आई सुनामी, से उड़ा न्यूज़ीलैंड 

 मो शमी ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी की और 9.5 ओवर की गेंदबाज़ी में 7 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को 327 में समेट दिया केन विलियमसन, रचिन और खतरनाक डेरिल मिचेल का विकेट भी शामिल रहा। मो शमी ने अभी तक सिर्फ 6 मैचों में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर काबिज़ हो गए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.