Legends League: 12 गेंद.. 54 रन.. सुरेश रैना के खूंखार बैटर ने मचाई तबाही, गौतम गंभीर फिर हारे, पीटरसन की पारी फेल

LLC में पुराने खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. 5वें मुकाबले में गौतम गंभीर अपनी टीम के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने की उम्मीद से उतरे. लेकिन रैना की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने रनों का अंबार खड़ा कर दिया।


pic sources Fan Code 

लीजेंड्स लीग में क्रिकेट के पुराने चावलों ने फैंस में रोमांच भर दिया. टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में गौतम गंभीर वापसी की उम्मीद से मैदान में उतरे. इस मैच में उनकी टीम इंडिया कैपिटल्स ने सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम अरबनराइजर्स हैदराबाद को टक्कर दी. लेकिन इस मुकाबले में भी गौतम गंभीर की उम्मीदों पर पानी फिर गया. सुरेश रैना की टीम के गुरकीरत सिंह ने चौकों छक्कों की बौछार कर दी और गौतम गंभीर की टीम के हाथों से जीत छीन ली।


इस मुकाबले में गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर गंभीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए केविन पीटरसन ने गेंदबाजों को रिमांड पर लिया. उन्होंने महज 48 गेंद में 6 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 77 रन की आतिशी पारी को अंजाम दिया. इसके अलावा एश्ले नर्स ने भी महज 25 गेंद 41 रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगा दिए। 
 
      गुरकीरत और सुरेश रैना ने छीना मैच, खेली विस्फोटक पारी 

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरबनराइजर्स की टीम की तरफ से गुरकीरत सिंह और कप्तान सुरेश रैना ने शानदार पारी खेली. टीम के ओपनर्स दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद बैटिंग करने आए गुरकीरत ने महज 54 गेंद में 89 रन ठोक दिए. जिसमें से उन्होंने 54 रन चौकों और छक्कों से ही ठोक डाले. गुरकीरत की पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. दूसरे छोर पर सुरेश रैना ने 27 गेंद में 46 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत सुरेश रैना एंड कंपनी ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। 

गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम को इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स ने करारी शिकस्त दी थी. वहीं, रैना की टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.