world cup: Kl Rahul और Shreyas Iyer ने लगाई सेंचुरी, भारत जीता नीदरलैंड का टूटा दिल

* ICC world cup 2023 भारत की लगातार 9वीं जीत
* श्रेयस ईयर और राहुल ने खेली जबरदस्त पारी 
*वर्ल्ड कप में पहली बार टॉप 5 के बल्लेबाज़ों ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया 

India vs Netherlands live score, cricket world cup 2023: केएल राहुल और श्रेयस ईयर के शतकों के बदौलत भारत ने अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल (411) खड़ा किया। इससे पहले भरतीय टीम ने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

pic sources social media 

रोहित और गिल का तेज़ तर्रार अर्द्धशतक जोड़े 100 रन

नीदरलैंड की कमज़ोर गेंदबाज़ी आक्रमण का भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर फ़ायदा उठाया, सलामी बल्लेबाज़ रोहित-गिल ने शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 11 ओवरों में 100 रन जोड़ दिए इस दौरान गिल ने जबरदस्त सिर्फ़ 32 गेंद पर फिफ्टी (51) मारा जिसमें शानदार चार गगन चुंबी छक्के और तीन चौके जड़े। गिल के जाने के बाद रोहित (61) ने आक्रमक अंदाज़ से रन बटोरे।

केएल राहुल (102) और श्रेयस ईयर (128) की तूफ़ानी शतक 



pic sources social media 


129 रन से ईयर और विराट ने पारी आगे बढ़ाई और विराट ने फिर से अर्द्धशतक जड़ा लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं टीक सके और 51 के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस ईयर ने मोर्चा संभाला और 208 रनों की साझेदारी निभाई जिसमें खुब चौके-छक्के जड़े। श्रेयस ईयर ने 128 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में 10 चौके व 5 छक्के लगाए इस मामले में राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे राहुल ने भी सिर्फ़ 64 गेंदों पर 102 रन जड़ दिए, 11 चौके व 4 छक्के जड़े। नीदरलैंड की तरफ से बेस डी लीडे को 2 विकेट लिए।

410/5 के जबाब में नीदरलैंड ने बनाया 250 

भारत के दिए गए 410 के असंभव सा लक्ष्य को हासिल करने उतरी नीदरलैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 250 के स्कोर पर सिमट गई। नीदरलैंड की ओर से मैक्स दाऊद 30 तो एकरमन ने 35, सिब्रैंड ने 45 रन वहीं तेज़ा निदामानुरु (54) ने भारतीय गेंदबाजों का क्या खुब सामना किया सिर्फ़ 39 गेंदों पर 54 रन जड़े और अपनी पारी में 6 छक्के जड़े। जिस से हार का अंतर कम हुआ। बुमराह जडेजा कुलदीप सिराज ने 2-2 विकेट लिए। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की। और फिर इस हार के साथ नीदरलैंड स्वदेश लौट गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.