वर्ल्ड कप: हार के साथ पाकिस्तान बहार, इंग्लैंड ने भी जीत के साथ ली विदाई

* बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्द्धशतक, खेली 84 रन की पारी 
* पाकिस्तान का सपना टूटा, कप्तान बाबर फिर हुए फेल 
* जीत के बाद भी इंग्लैंड टीम की छुट्टी, विश्व कप का सफ़र खत्म

pic sources social media 


विश्व कप 2023 अब अन्तिम चरण में है अब खराब प्रदर्शन करने वाली टीम की छुट्टी हो रही है। विश्व कप के 44 वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हारा दिया। कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला गया पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का मैच पाकिस्तान को 145 रन से हार मिली जिस से एक बार फिर विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचुर हो गया।

गत चैंपियन इंग्लैंड ने दिया मुश्किल लक्ष्य 337/05 

ईडेन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी और बेन स्टोक्स (84) रन 11 चौका, दो छक्के , जॉनी बैरोस्टो 59 रन और जो रूट 60 रन की मदद से पांच विकेट पर 337 रनों का लक्ष्य दिया अंतिम ओवरों में डेविड विली (15) ने तेज़ी पारी खेली। हरिश रऊफ तीन शाहीन शाह अफ़रीदी और एम वसीम ने 2-2 विकेट लिया तथा इख्तियार अहमद को 1 विकेट मिला।

338 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान, देखना पड़ा हार का मुंह
 
pic sources social media 

गत चैंपियन इंग्लैंड के द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम 244 पर धराशाई हो गई। पाक की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पारी की दुसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला (0) को डेविड वैली एलबीडब्ल्यू कर दिया, पिछले मैच के शतकवीर फखर जमां (1) भी एक रन की निजी स्कोर पर चलते बने उसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते चले गए एक समय 150 के स्कोर पर ही 7 विकेट गिर गए लेकिन अगा सलमान ने मोर्चा संभाला और शानदार फिफ्टी लगाई फिर बाद में पाक गेंदबाजों ने टीम का स्कोर 244 तक पहुंचाया। डेविड वैली तीन विकेट, आदिल, मोइन अली, एटकिंसन को 2-2 विकेट मिला। 

हार के बाद बाहर हो गई पाकिस्तान , इंग्लैंड भी स्वदेश लौट गए 

पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना था अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करती तो इंग्लैंड को 275 रन या उससे से अधिक के अंतर या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.2 ओवर में जीत दर्ज करनी पड़ती जी बिल्कुल असंभव था। वहीं इंग्लैंड भी अपने पुराने अंदाज़ में लौट चुकी थी इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना तो दूर की बात उसे टक्कर देना भी मुश्किल था। और ईडेन गार्डेन स्टेडियम में 300 से ऊपर का लक्ष्य बहुत मुश्किल होता है दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है।


गत चैंपियन इंग्लैंड का ये हाल किसी ने सोचा नहीं था

pic sources social media 


वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड ने इस बार शर्मनाक प्रदर्शन किया विश्व कप के उदघाटन मैच में न्यूजीलैंड से तो बाकी मैचों में अफ़गानिस्तान और श्रीलंका जैसी कमज़ोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा जॉस बटलर, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बैरोस्टो जैसे खिलाड़ी रहते हार मिली। बेन स्टोक्स ने अंतिम मैचों में वापसी कर लागातार दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीत दिलाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था, पाकिस्तान से अंतिम लीग मैच जीत कर स्वदेश लौट गए। 






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.