शाकिब अल हसन और मैथ्यूज ने बीच मैदान पर की मार पीट, जानें क्या होता है टाइम आउट ?

 विश्व कप के 38 वें मैच में दिल्ली स्टेडियम में जम कर बवाल कटा*

 शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज को किया टाईम आउट का अपील*

* चारिथ आसंलका (108) ने लगाया शतक


pic credit gose to social media

वर्ल्ड कप के 38 वें मैच में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के खिलाफ़ क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को शुरूआती ओवरों में जड़ से उखाड़ना शुरू कर दिया। तीखी नोंक झोंक के इस मैच में जमकर बवाल मचा। 

श्रीलांका की शुरूआत अच्छी नहीं रही पहला ओवर में ही सीनियर बल्लेबाज कुशाल परेरा (04) का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद निसंका (42) और कुशल मेंडिस (19) ने मोर्चा संभाला ने की कोशिश की। लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं। 

बांग्लादेश मैच में पकड़ बना रखी थी लेकिन...............

pic credit gose to social media

लेकिन इसी दौरान बीच मैदान में कुछ ऐसा घटा जिसे देखकर पुरी दुनिया चकित रह गई दरअसल 24.2 ओवर में सदीरा का विकेट लिया फिर एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाज़ी के लिए आए लेकिन जैसे ही वो क्रीज पर आए उनका हेलमेट की क्लिप टूट गई जिस से मैथ्यूज ने दूसरा मंगवाना चाहा बस ये बात बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को नागवार गुजरा उसने तुरंत मैथ्यूज के खिलाफ़ ही टाईम आउट की अपील कर दी जिस से अंपायर भी हैरान हो गए। और अंपायर ने अपील को स्वीकर कर आउट करार दिया।

क्या है टाइम आउट नियम, टाईम आउट नियम 1980 

नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज़ विकेट गिरने के बाद 3 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाज़ी करने कोई नया बल्लेबाज़ नहीं आता है तो उस स्थिति में उस बैट्समैन को आऊट करार दिया जाता है। यह नियम 1980 के कोड में क्रिकेट कानून को जोड़ा गया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि खेल में देरी न हो।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.