Eng vs SL Live Score: इंग्लैंड की लगातार तीसरी बार

Icc cricket world cup 2023 Dask: Bengalore:

pic credit gose to social media sources 

England vs Shri lanka Live Score: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका है Digital News ब्लाग पर, आज विश्व कप का 25 वां मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और पारी की शुरूआत डेविड मलान और जॉनी बायर्स्टो ने की दोनों पॉवर प्ले में तेज़ी से रन जोड़ रहे थे और तेज़ी से रन जोड़ने की जल्दी में 45 रन के स्कोर पर टीम का डेविड मलान (25 बॉल पर 28 रन , छः चौके) के रूप में पहला विकेट गिरा, कासून रंजीता ने डी सिल्वा के हाथों कैच कराया। 

बेन स्टोक्स को छोड़ कर , तास के पतों की तरह बिखर गई टीम 

pic credit gose to social media sources 

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बॉलिंग की मददगार पिच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, ऑलराउडर बेन स्टोक्स को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ लाहिरू कुमारा का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 33.2 ओवर खेलकर 156 रन पर अलाउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज्यादा बेन स्टोक्स (43) रन बनाए , जॉनी बेयरस्ट्रो (30), डेविड मलान (28), मोइन अली (15), और 9वें पर बल्लेबाज़ी करने डेविड वैली (12) ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। 
श्रीलंकाई गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूट पड़े लाहिरू कुमारा (3) , कासून रंजीता (2) सालों बाद राष्ट्रीय टीम वापसी कर रहे पूर्व कैप्टन एंजलो मैथ्यूज (2) विकेट लिया। महीषा तीक्षणा ने किफायती गेंदबाजी की अपने 8.2 ओवर की गेंदबाज़ी में मात्र 21 रन दिए और 1 विकेट लिया।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाज़ 

pic credit gose to social media sources 

157 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की पारी की शुरूआत हमेशा की तरह पी निसांका और के परेरा ने तेज़ से रन बनाने के इरादे से शॉर्ट लगाना शुरू किया लेकिन इंग्लिश ऑलराउंडर डेविड वैली ने पारी का 9 रन के स्कोर पर के परेरा (4 रन 5 बॉल) को आऊट कर दिया इसके तुरंत बाद डेविड वैली ने ही 23 के स्कोर पर श्रीलंका को स्दुटार बल्लेबाज़ कुसला मेंडिस (11 रन 12 बॉल) के रूप में दुसरा झटका दिया जिस से श्रीलंका बैकफुट पर चली गई लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए विकेट कीपर बल्लेबाज़ सदीरा और सलामी बल्लेबाज़ पी निसांका ने 137 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत दिला दी। पी निसांका ने शानदार विजय छक्का जड़ा। पी निसांका ने 77 रन 83 बॉल पर 7 चौके,2 गगन चुम्बी छक्का जड़ा, साथी बल्लेबाज़ सदीरा समर्विक्रमा ने (65 रन 54 बॉल 7 चौके,1 छक्का) तेज़ अर्द्धशतक लगाया। ये इंग्लैंड लगातार तीसरी हार रही।

*मैन ऑफ द मैच  लाहिरू कुमारा 07- 35- 3 श्रीलंका
* पी निसांका 77 रन
*सदीरा समर्विकर्मा 65 रन
*बेन स्टोक्स 43 रन
*डेविड वैली (12 रन) ओवर 5-30-2 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.